गधों से पूछा सवाल राफेल डील कितने में हुई। महिला टीआई को क्यों मांगनी पड़ी कांग्रेसियों से माफी



- गधे से सवाल करते कांग्रेसी।
एमपी डेस्क। रक्षा सौदा राफेल डील के विरोध में सीहोर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकालकर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की और उसके बाद नौंक-झौक भी देखते को मिली। पैदल मार्च नगर के तहसील चौराहे से कोतवाली होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने गधों से राफेल डील को लेकर सवाल भी पूछे। कांग्रेस नेता हरीश राठौर ने गधे से सवाल किया कि बताईए राफेल डील कितने में हुई। देश में पेट्रोल डीजल के दाम कब कम होंगे। कांग्रेसियों ने केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने नगर के पैदल मार्च निकाला जिसमें सैकडों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे। डील के विरोध में कांग्रेसियों ने उग्र प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि यह देश का सबसे बडा घोटाला और भाजपा देश में मंहगाई बढाकर गरीबों को लूट रही है तो वहीं गरीबों की खून पसीने की कमाई का पैसा उद्योगपतियों का दे रही है। कलेक्ट्रेट में कांग्रसियों और पुलिस के बीच तीखी नौक और धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। जिस समय कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में अंदर जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा उन्हें बलपूर्वक धकाकर बाहर किया गया। जिसमें पूर्व सांसद आनंद अहिरवार के कपडे फट गए। कांग्रेस ने धक्का मुक्की के विरोध में पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया और माफी की बात कही। माफी की बात को लेकर कांग्रेसी आधे घंट तक कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे। सीहोर थाना कोतवाली टीआई संध्या मिश्रा ने धक्का मुक्की को लेकर कांग्रेसियों से हाथ जोडकर माफी मांगी। प्रदर्शन में पूर्व सांसद सागर आनंद अहिरवार, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, रतन ङ्क्षसह ठाकुर, हरीश राठौर,जगदीश निगोदिया,हरपाल सिंह ठाकुर, कमलेश कटारे, राजीव गुजराती, धर्मेन्द्र ठाकुर, राकेश राय, राहुल ठाकुर, राहुल यादव, राजू राजपूत सहित सैकडों कांग्रेसी उपस्थित थे।
.
Similar Post You May Like
-
एसीएबीसी प्रशिक्षण- कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित
एसीएबीसी प्रशिक्षण- कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित
-
6 दिसंबर को मनाया जाएगा अंबेडकर महापरिनिर्वाण और टंट्या मामा शहादत दिवस
6 दिसंबर को मनाया जाएगा अंबेडकर महापरिनिर्वाण और टंट्या मामा शहादत दिवस
-
आखिर इलेक्शन में क्यों हो गए हम्माल बेरोजगार ......पढे पूरी खबर
आखिर इलेक्शन में क्यों हो गए हम्माल बेरोजगार ......पढे पूरी खबर