आचाार संहिता में सरकारी खंबे पर लगाए भाजपा के झंडे, मामला दर्ज



सीहोर। गुरुवार 11 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आर्शीवाद यात्रा के स्वागत नगर में अनेकों स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे, बैनर और लोगों के हाथों में भाजपा की योजनाओं की तख्तियां दिखाई दी। यात्रा के दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा आचार संहिता का खुला माखौल उडाया गया। निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण कुमार पिथोडे निर्देश के बाद थाना कोतवाली पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है।
थाना कोतवाली पुलिस ने अमित यादव नगर पालिका परिषद सीहोर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा नदी पुल के पास लगे बिजली के खंबे पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे लगे पाए जाने पर आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली सीहोर में संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। तो वहीं दूसरी और
11 अक्टूबर-2018 को थाना आष्टा पुलिस ने उत्कृष्ट विद्यालय आष्टा के शासकीय भवन पर रालको टायर का बोर्ड लगा हुए पाए जाने पर आरोपी धर्मेन्द्र पाराशर का मालिक निवासी भोपाल नाका आष्टा द्वारा आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आरोपी के विरूद्ध थाना आष्टा में संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
.
Similar Post You May Like
-
एसीएबीसी प्रशिक्षण- कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित
एसीएबीसी प्रशिक्षण- कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित
-
6 दिसंबर को मनाया जाएगा अंबेडकर महापरिनिर्वाण और टंट्या मामा शहादत दिवस
6 दिसंबर को मनाया जाएगा अंबेडकर महापरिनिर्वाण और टंट्या मामा शहादत दिवस
-
आखिर इलेक्शन में क्यों हो गए हम्माल बेरोजगार ......पढे पूरी खबर
आखिर इलेक्शन में क्यों हो गए हम्माल बेरोजगार ......पढे पूरी खबर