कृषि कानून विरोध पर बोले शिवराज, यह षडयंत्र कांग्रेस कर रही है, मप्र में कामयाब नही होने देंगे



- शिवराज सिंह चौहान, सीएम मप्र।
सीहोर। नए कृषि कानून का किसान विरोध कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर वह किसान यूपी दिल्ली बोर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि बिल को लेकर कांग्रेस पर बडा हमला बोला है। रविवार को शाहगंज में भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस छाती पिट कर रो रही है, लूट लिया किसान को, बर्बाद कर दिया किसान को, बहकाकर, फुसलाकर किसान को ले चलो दिल्ली। मैं मप्र के किसानों की और से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने शानदार कानून बनाया, ताली बजाकर आप भी स्वागत करें, इसमें कोई भी दिक्कत नहीं।
यह वहीं कांग्रेस है जिसने एक बार मंदसौर में किसानों को निकालकर गोली चलवाने का पाप किया। कैसे भी हिंसा भडक जाए, आग लग जाए। यह षडयंत्र कांग्रेस कर रही है। श्री चौहान ने कहा कि मप्र में इस षडयंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे किसी भी कीमत पर। कृषि के समर्थन में कार्यकर्ताओं से हाथ खडे कर नारे लगवाए। तीनों कृषि बिल के समर्थन में हैं। इस दौरान विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव और भाजपा जिलाध्यक्ष सीहोर रवि मालवीय भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
.
Similar Post You May Like
-
शासकीय सम्मान में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा क्यो?
शासकीय सम्मान में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा क्यो?
-
ग्रामीणों की समस्या सुलझाने चौपालों पर रात बीता रहे सीईओ
ग्रामीणों की समस्या सुलझाने चौपालों पर रात बीता रहे सीईओ
-
गेहूं खरीदी में फर्जीवाडा करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों पर 420 का प्रकरण दर्ज
गेहूं खरीदी में फर्जीवाडा करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों पर 420 का प्रकरण दर्ज