सात किलो गांजा के साथ दो तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा



- पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
सीहोर। मंगलवार दोपहर को मंडी थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से सात किलो 132 ग्राम गांजा जप्त किया गया है। मंडी थाना टीआई मनोज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान को सूचना दी गई थी कि दो युवक संदिग्ध अवस्था में बाइक के साथ इछावर मार्ग पर घूम रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दल गठित कर मार्ग की घेराबंदी की और उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी रोहिन कुचबदिया पिता पंचम सिंह, शिवा कुचबदिया अब्दुल्लागंज रायसेन के निवासी हैं जो अर्जुन कुचबदिया गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं जिस पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसको बीतों दिनों भोपाल क्राईम ब्रांच टीम में गिरफ्तार किया था। टीआई मिश्रा ने बताया कि दोंनो आरोपी पल्सर बाईक क्रमांक एमपी 38 एमएन- 6798 से रेहटी में गांजा डिलेवर करने जा रहे थे। जिनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। .
Similar Post You May Like
-
शासकीय सम्मान में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा क्यो?
शासकीय सम्मान में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा क्यो?
-
ग्रामीणों की समस्या सुलझाने चौपालों पर रात बीता रहे सीईओ
ग्रामीणों की समस्या सुलझाने चौपालों पर रात बीता रहे सीईओ
-
गेहूं खरीदी में फर्जीवाडा करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों पर 420 का प्रकरण दर्ज
गेहूं खरीदी में फर्जीवाडा करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों पर 420 का प्रकरण दर्ज