कार में महिला-पुरुष ले जा रहे थे 70 बाटल अवैध अंग्रेजी शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा



- कार में अवैध शराब।
सीहोर। मंडी थाना पुलिस ने गुरुवार शाम को मुखबिर की सूचना पर चार पहिया वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे महिला-पुरुष को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 70 बॉटल अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 80 हजार से अधिक आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी शाजापुर जिला से अवैध शराब खरीदकर कई जिलों में बेचते हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
मंडी थाना टीआई मनोज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कोड़िया गांव के समीप मार्ग पर एक कार में संदिग्ध महिला पुरुष कार में बैठे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल दल गठित कर मार्ग पर घेराबंदी की गई और सेंट्रो कार एमपी 04 सीव्ही 9424 को रोका जिसे महिला चला रही थी, पूछताछ कर जब तलाशी ली गई तो कार की सीट के नीचे और डिग्गी में 70 बॉटल अवैध अंग्रजी शराब पाई गई। आरोपी नरेश उर्फ राजेश मोटवानी पिता शंकर मोटवानी उम्र 31 निवासी राजहंस कालोनी भोपाल और निशा कौर पत्नी सबरजीत कौर उम्र 35 निवासी राजहंस कालोनी भोपाल निवासी हैं।
उक्त आरोपी दोंनो दोस्त बताए जा रहे हैं जो लंबे समय से अवैध शराब खरीद फरोख्त में लिप्त हैं।
टीआई मनोज मिश्रा ने बताया कि उक्त आरोपी शाजापुर जिला से अवैध शराब खरीदकर बेचने के लिए अन्य जिलों में ले जा रहे थे। दोंनो आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरु कर दी है। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि शराब मिलावटी या फिर नकली भी हो सकती है। उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह भाटी, प्रधान आरक्षक करण सिंह, प्रधान आरक्षक सुभाष, आरक्षक सुरेश प्रजापति, उर्मिला सूर्यवंशी, द्रोपति की सराहनीय भूमिका रही।
.
Similar Post You May Like
-
शासकीय सम्मान में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा क्यो?
शासकीय सम्मान में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा क्यो?
-
ग्रामीणों की समस्या सुलझाने चौपालों पर रात बीता रहे सीईओ
ग्रामीणों की समस्या सुलझाने चौपालों पर रात बीता रहे सीईओ
-
गेहूं खरीदी में फर्जीवाडा करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों पर 420 का प्रकरण दर्ज
गेहूं खरीदी में फर्जीवाडा करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों पर 420 का प्रकरण दर्ज