गेहूं खरीदी में फर्जीवाडा करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों पर 420 का प्रकरण दर्ज



- चरनाल सोसायटी।
सीहोर। अहमदपुर पुलिस ने चरनाल सोसायटी में पदस्थ दो कम्प्यूटर आपरेटरों के खिलाफ धारा 420 के प्रकरण मुकदमा दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। जिन पर सोसायटी में गेहूं उपार्जन में वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगे थे। अहमदपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि चरनाल सोसायटी में गेंहू उर्पाजन में गडबढी को लेकर शिकायत की गई थी जिसके बाद कलेक्टर द्वारा मामले में जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच में वित्तीय अनियमितताएं पाई गई हैं। जिसके उपरांत कम्प्यूटर आपरेटर कृष्णपाल सोलंकी और अजयपाल गौर के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की सूक्ष्मता से विवेचना की जा रही है।
.
सोसायटी मैनेजर पर लगे थे आरोप उल्लेखनीय है कि चरनाल के किसान विश्राम गौर द्वारा जून 2020 में सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता से शिकायत कर बताया था कि सेवा सहकारी समिति चरनाल मैनेजर मांगीलाल गौर एवं कर्मचारियों ने नियमों की अनदेखी कर चोरी और व्यापारियों का अमानक गेहूं नकली पंजीयन कर खरीदा है। आरोप थे कि मैनेजर ने कम्प्यूटर आपरेटर के नाम पर शासकीय भूमि का खसरा लगाकर पंजीयन कराया। तो वहीं मरे हुए किसानों के भी नकली शपथ पत्र बनवा कर पंजीयन कराया गया। टीआई तोमर का कहना है कि मामले में विवेचना जारी है सभी के बयान लिए जा रहे हैं। जांच उपरांत और भी लोगों पर प्रकरण दर्ज किए जा सकते हैं।
Similar Post You May Like
-
शासकीय सम्मान में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा क्यो?
शासकीय सम्मान में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा क्यो?
-
ग्रामीणों की समस्या सुलझाने चौपालों पर रात बीता रहे सीईओ
ग्रामीणों की समस्या सुलझाने चौपालों पर रात बीता रहे सीईओ
-
गेहूं खरीदी में फर्जीवाडा करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों पर 420 का प्रकरण दर्ज
गेहूं खरीदी में फर्जीवाडा करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों पर 420 का प्रकरण दर्ज